अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता छात्रों के प्रतिभा
विकास में अहम भूमिका निभायेगी
-- श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ
लखनऊ, 27 जुलाई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024) का भव्य उद्घाटन आज सायं लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, आई.ए.एस., ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने 30 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समाँ बाँधा, तो वहीं दूसरी ओर फिलीपीन्स के प्रख्यात गणितज्ञ डा. साइमन एल चुआ, ताईवान के प्रख्यात गणितज्ञ प्रो. वेन सेन सुन, बुल्गारिया के प्रख्यात गणितज्ञ श्री व्लादिस्लाव मरिनोव आदि की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चांद लगा दिये। विदित हो कि इण्डिया आईएमसी-2024 का आयोजन 27 से 31 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 30 देशों के 1000 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने वंदे मातरम, सर्वधर्म प्रार्थना, कोरियोग्राफी-मार्वेल ऑफ मैथ, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, समूह गान व नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस आयोजन ने छात्रों को स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है और मुझे विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता छात्रों की गणितीय व विश्लेष्णात्मक प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभायेगा। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है अपितु इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को अच्छे बुरे की पहचान करने वाला एक संवेदनशील विश्व नागरिक बनाना है। इण्डिया आईएमसी-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि यह आयोजन विभिन्न देशों के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता को परखने का अभूतपूर्व अवसर है।
इससे पहले, ‘इण्डिया आईएमसी-2017’ में प्रतिभाग हेतु पधारे छात्र व गणित विशेषज्ञ आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 30 देशों के बाल गणितज्ञों ने एक स्वर से कहा कि हम अपने ज्ञान-विज्ञान का उपयोग समाज की भलाई के लिए करेंगे। इण्डिया आईएमसी-2024 में बोलिविया, बोत्सवाना, बुल्गारिया, बांग्लादेश, कनाडा, चीन, साइप्रस, हाँगकाँग, इण्डोनेशिया, किर्गिस्तान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, नेपाल, पेरू, फिलीपीन्स, रोमानिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, थाईलैण्ड, ट्यूनीशिया, युगांडा, उजबेकिस्तान, अमेरिका, वियतनाम एवं भारत की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इण्डिया आईएमसी-2024 के अन्तर्गत गणित प्रतियोगितायें कल 28 जुलाई, रविवार को प्रातः 8.30 बजे से आयोजित की जायेंगी, जिनमें व्यक्तिगत प्रतियोगिता एवं समूह प्रतियोगिता शामिल हैं। इसके अलावा, देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र लखनऊ दर्शन भी करेंगे। प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में ‘रंगारंग साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन 29 जुलाई, सोमवार को सायं 6.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया है। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमें में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक के माध्यम से अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी छटा प्रस्तुत करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know