पुलिसिया पूछताछ में जन सेवा केंद्र संचालक से छिनैती की घटना असत्य निकली। पुलिस ने इस पूरी घटना में पीड़ित द्वारा बताए गए तथ्य के आधार पर पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ में कॉलर द्वारा बताया गया कि उसकी एक जेब में 67000 और दूसरी जेब में 18000 रुपए और एंड्रॉयड फोन था। पल्सर सवार तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर मेरी एक जब से 67000 ले गए लेकिन दूसरी जेब में रखे 18000 और एक एंड्राइड मोबाइल को छुआ तक नहीं।सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्राधिकारी जलालपुर व थाना मालीपुर पुलिस जांच में जुट गयी। इसी बात की संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा युवक से पूछताछ की गई।थोड़ी देर बाद घटना की शिकायत करने वाले युवक विकास कुमार ने फर्जी शिकायत किए जाने को स्वीकार करते हुए कहा कि जन सेवा केंद्र के हिसाब में कमी के चलते वह आनंद जायसवाल को किए गए वादे के अनुसार 1लाख 6 हजार रुपए देने में असमर्थ था। गांव में बेइज्जती न होने पाए और संबंध भी खराब न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी घटना रची गई थी। चाकू दिखाकर लूट होने की घटना पूरी तरह से फर्जी है।
सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस का खुलासा, जांच में फर्जी निकली लूट की कहानी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know