पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में-अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लाह नगर पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी सम्बन्धित परिवाद संख्या 468/08 धारा 498a भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट वारंटी अभियुक्तगण 1. बाबूल्लाह पुत्र बीपत, 2. जलालुद्दीन पुत्र बाबूल्लाह 3. सहाबुद्दीन पुत्र बाबूल्लाह निवासीगण ग्राम रामपुर अरना थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारकर्ता टीम में उ.नि.श्री शिवम सिंह, उ.नि. श्री अनुज कुमार यादव, कां. उदयराज, कां.शैलेश यादव, म.का. वाज्यालक्ष्मी विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know