जौनपुर। अपराधियों के हौसले बुलंद, गोली मारकर युवक की हत्या से मची सनसनी
 
कुछ महीने पहले पिता की भी गोली मारकर हुई थी हत्या

जौनपुर। सरायख्खाजा थाना क्षेत्र के कयार गाँव में लबे रोड़ पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हो गये। सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गयी। अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने अब्दुल्ला के पिता ऐजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दिया था।        
बताया गया है कि अब्दुल्ला दोपहर बाद कयार चौराहे पर सामान लेकर चलता कि पिछे लगे बदमाशों ने अब्दुल्ला पर ताबड़तोड़ कई गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। गोली की तडतडाहट आस पास एवं चौराहे पर अफरातफरी मच गयी, लोग दुकान बंद कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुचते ही भारी संख्या में भीड जमा हो गयी। पिता पुत्र दोनों की हत्या से परिवार में गमी का माहौल तो है ही पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि अब्दुल्ला के हत्यारों की पहचान हो गयी है वे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जायेगें। सुरक्षा के लिए गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने