अंबेडकर नगर । दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर में शनिवार शाम को बेसमेंट में पानी भरने के चलते आईएएस बनने का सपना संजोए कोचिंग करने के लिए दिल्ली गई अंबेडकर नगर की छात्रा हादसे का शिकार हो गई। अंबेडकर नगर के हासिमपुर बरसावा की रहने वाली श्रेया यादव की बेसमेंट में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। अफसर बनने गई बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जनपद निवासी श्रेया अप्रैल माह में ही आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी।बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हासिमपुर बरसावा के रहने वाले राजेंद्र यादव की सबसे बड़ी पुत्री श्रेया यादव जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी। बीते शनिवार देर शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण हुए हादसे में श्रेया की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद रविवार की सुबह जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने मृतक श्रेया के घर पहुंच कर परिजनों का ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लिए बड़ी दुख की घड़ी है, पूरा जिला प्रशासन श्रेया के परिजनों के साथ खड़ा है। श्रेया की शुरुआती पढ़ाई जनपद में हुई थी। इसके बाद वह स्नातक की पढ़ाई सुल्तानपुर में की। श्रेया ने सुल्तानपुर से एमएससी करने के बाद आईएएस की तैयारी करने के लिए अप्रैल में दिल्ली चली गई। श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध डेरी की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहणी है। वहीं श्रेया अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मृतक श्रेया के दो भाई उनसे छोटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है।
अंबेडकर नगर की छात्रा की दिल्ली कोचिंग हादसे में मौत, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know