छाता, सावन मास के दूसरे सोमबार के अवसर पर मैन बाजार स्थित रत्नेस्वर महादेब मन्दिर में बाबा भोले नाथ के भक्तों ने बम बम भोले के जयकारे लगाये भगवान शिव को यह श्रावण माह सबसे ज्यादा प्रिय होता है जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो भगवान खुश होकर भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं मंदिर सेवाधिकारी गौरव अविरल सास्त्री ने बताया भगवान शिव को प्रसन्न करने का उत्तम माह सावन है जिसमे विभन्न प्रकार के गाय के दूध व फलों के रस से रुद्रभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
साथ ही जो शिव भक्त आने वाली महाशिवरात्रि पर रात्रि में दीप दान करता है उसकी आयु लंबी होती है और भगवान शिव की कृपा का पात्र होता है भगवान शिव को शमी व आक विल्वपत्र अति प्रिय है जिससे भगवान जल्द ही प्रसन्न होते है इसी क्रम में नगर के सभी शिव मंदिर में। भक्त्तों का जमावड़ा।दिखा पूरा मन्दिर। जय बोले बम्म बम भोले के जयघोष से गूंजता नजर आया संध्या काल मे महिला मंडली द्वारा भोले के भजनों से भोलेनाथ को रिझाते है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know