जौनपुर। आनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पर विकास खंड मुगराबादशाहपुर के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा हाथ पर काली पट्टी बाँध कर आन लाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया गया।

सभी शिक्षकों द्वारा नाराजगी जताते हुए तब तक विरोध जारी रहने की बात कही गई जब तक इस तुगलकी फरमान को सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी एवं मंत्री अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमण्डल खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अविनाश सिंह से मिला और प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। 

इसी क्रम में शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई मुंगरा बादशाहपुर के तत्वाधान में डिजिटल उपस्थिति को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

इस मौके पर संजय कुमार मिश्र, हंस राज सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह, अनुज सिंह, पृथ्वी पाल, बाबू राम यादव, विजय प्रताप, विजय कनौजिया, धर्मेन्द्र मिश्रा,पारुल शर्मा, सीमा मौर्या, सुमन जायसवाल, सुनीता पटेल, धनन्जय प्रताप सिंह, चिंता देवी प्रियंका त्रिपाठी, राम शुक्ला, शिवानी,संजय,गरिमा,विष्णु, शिवलाल,शिवपूजन,सुनील, अजय सिंह, प्रियंका सिंह, रत्नाकर,रोहित, बृजेश,पवन, प्रदीप,चंद्रप्रकाश,उर्मिला व राजीव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने