बरसाना, मथुरा। गह्वर वन के नि:स्पृह संत पद्मश्री सम्मानित श्री रमेश बाबाजी महाराज के पावन सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व पर शास्त्रीय नृत्य-संगीत की अनूठी प्रस्तुतियों से श्री राधा रस मंडप सभागार झंकृत होता दिखेगा।
समारोह के संयोजक एवं संचालक प्रख्यात् संगीतज्ञ एवं कवि डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि इस हेतु दिल्ली से देश के प्रख्यात् युवा शास्त्रीय गायक नितिन शर्मा अपने शास्त्रीय एवं भक्ति गायन से बरसाने की धरा को रसाप्लावित करने आ रहे हैं। आप विश्वविख्यत् शास्त्रीय गायक पंडित अजय पोहनकर जी (मुंबई) के प्रमुख शिष्य हैं और भारत के सभी प्रमुख सम्मेलनों सहित विभिन्न देशों में अपनी गायकी का जादू बिखेर चुके हैं। आपके साथ तबला संगति हेतु आपके ही अग्रज सुप्रसिद्ध युवा तबला वादक सचिन शर्मा पधार रहे हैं। हारमोनियम पर संगति के लिए धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से देश के सुप्रसिद्ध हारमोनियम वादक हर्ष शर्मा आ रहे हैं। इन तीनों कलाकारों की तिगड़ी निश्चय ही श्री राधा रस मंडप में उपस्थित रसिक जनों का मन मोह लेगी।
इसी प्रकार कथक नटवरी नृत्य की प्रस्तुति हेतु अहमदाबाद (गुजरात) से प्रख्यात् नृत्यांगना डॉ. हर्षा ठक्कर अपने दल की कलाकारों हिना दावड़ा, ख्याति नितिन भाई मेर, जुही हितेश कोटक, हनी मदानी, प्रार्थना सोमैया, आस्था निमावत, आस्था ठकरार, वाणी रावल, राधिका देत्रोजा, अनुश्री भूपतकर, अंजलि जोशी और देवना गोविंदया सहित पधार रही हैं।
नृत्यांगना डॉ. हर्षा ठक्कर कानाबार ने भी भारतवर्ष के अतिरिक्त विभिन्न देशों के मंचों को अपने घुंघुरुओं की रुनझुन से झंकृत कर भारतीय शास्त्रीय कथक नृत्य की कीर्ति-पताका फहराई है।
साध्वी श्रीजी शर्मा ने बताया कि नृत्यांगना प्रियांशी सोलंकी के निर्देशन में श्रीजी संगीत महाविद्यालय की बीस कलाकार छात्राएं कथक नृत्य के साथ गुरु-वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ करेंगी। नृत्य का यह कार्यक्रम निश्चय ही बरसाना और ब्रजवासियों सहित देश के दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्री राधे रानी और श्री बाबाजी महाराज के भक्तों एवं शिष्यों का मन हर लेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डॉ. हर्षा ठक्कर, श्री नितिन शर्मा, श्री सचिन शर्मा एवं श्री हर्ष शर्मा को "श्रीजी नादश्री" की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस भव्य समारोह की तैयारियां कई दिनों से श्री राधा रस मंडप में चल रही हैं। समारोह का संयोजन एवं संचालन सुप्रसिद्ध संगीत-मनीषी एवं कवि डॉ. राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल, मथुरा करेंगे। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में मान मंदिर परिकर से जुड़े अनेक लोग जुटे हुए हैं।
मान मंदिर सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रामजीलाल शास्त्री, मान मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री और गह्वर वन स्थित श्रीजी संगीत महाविद्यालय की निदेशिका साध्वी श्रीजी शर्मा ने शास्त्रीय संगीत प्रेमी रसिक जनता से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पधारने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know