हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ श्री आतिशमणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।
*विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र*
जनपद के चेहरी स्थिति आईटीएम इंजिनियरिंग कॉलेज में आज विदाई समारोह "लम्हे"का आयोजन हुआ। यह आयोजन एक भावुक कार्यक्रम था जिसमे संस्थान से अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों ने अपने चार साल की खट्टी मीठी यादों को सांझा करते हुए अत्यंत भावुक नजर आए। परंपरा अनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की आराधना से हुई। संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल, बीएएमएस प्राचार्य डॉ हरनारायण डे, उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र आदि गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर के कार्यकर्म की शुरुआत की। इसके बाद छात्रों ने एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिनमे गीत, नृत्य और शायरियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । निदेशक डॉ आर गोपाल ने अपने भाषण में संस्थान से पासआउट होने वाले छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की हमारे संस्थान के छात्र ही हमारे असली ब्रांड एंबेसडर हैं उनके द्वारा किए गए कार्य और उपलब्धियों का सीधा असर संस्थान की प्रतिष्ठा पर पड़ता है। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण और नियोजन प्रमुख अमित कुमार मिश्र ने जानकारी दी की इस पासिंग आउट बैच के लगभग 80 प्रतिशत छात्रों के पास पहले ही नौकरी के ऑफर हैं और बाकी बचे बच्चों को भी नियोजित करने के लिए संस्थान कई कंपनियों के संपर्क में हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक आचार्य आनंदिता सिंह, बबीता भास्कर व छात्र में बीटेक तृतीय वर्ष से संदीप गुप्ता का सहयोग अतुलनीय रहा । इस कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो अमित श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष वीके पटेल,श्याम सुंदर गुप्ता,विशेष शिक्षा संकाय के प्रभारी नूरदीन खां,सीओई अमित कौशल,प्राचार्य संजय कुमार,सहित सभी शिक्षक उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know