जौनपुर। हेमापुर तरहठी में रातों रात हुए अवैध कब्जे को पुलिस ने ढ़हाया 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव में रातों रात कब्जा कर बनाए गये अवैध निर्माण को पुलिस ने ढ़हा दिया। पुलिस ने कब्जे करने वालों को चेतावनी भी दी यदि अब कोई विवाद हुआ तो गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हेमापुर तरहठी गांव में लाल मुहम्मद का पड़ोसी सगीर अहमद से जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा है। लाल मुहम्मद का कहना है कि जमीन उनके नाम रजिस्ट्री है। रजिस्ट्री के आधार पर दो बार पक्की पैमाईश भी तहसील प्रशासन द्वारा किया गया है। लाल मुहम्मद का आरोप है कि जब भी वह अपनी जमीन पर निर्माण करना चाहते हैं विपक्षी सगीर का परिवार मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं। शुक्रवार को इसी मसले को लेकर एसडीएम श्री केश राय व नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार गांव में पहुंचे और सगीर को नसीहत दी कि लाल मुहम्मद के निर्माण को वह कत्तई न रोकें उसे बनने दें। शुक्रवार को देर रात सगीर पक्ष के लोगों ने उपरोक्त जमीन पर टीन शेड व छप्पर डालकर कब्जा कर लिया। सुबह जब लाल मुहम्मद का परिवार उठा तो कब्जा देखकर हैरान हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। लाल मुहम्मद ने विपक्षी द्वारा रातों रात किये कब्जे की शिकायत एसडीएम श्री केश राय से की तो उन्होंने थानाध्यक्ष संतोष पाठक से रातों रात किये गये कब्जे को हटाने को कहा। शनिवार की शाम थानाध्यक्ष संतोष पाठक मय फोर्स मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से किये गये कब्जे को गिरा दिया और चेतावनी दी यदि दोबारा कब्जा किया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने