डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी मदन लाल अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर बैठक में मौजूद लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गारपरक योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराकर ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देंश दिया कि रोज़गारपरक योजनाओं की समीक्षा के लिए अलग से बैठक आयोजित करें। पुलिस लाइन रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास जल निकासी की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में बताया गया कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 133 अन्तर्गत आदेश दे दिया गया है। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पुलिस बल के सहयोग से अगले माह तक कार्य करा दिया जाय। इसी प्रकार गल्ला मण्डी के सम्मुख नाले को मेन रोड पर कई लोगों द्वारा बन्द कर दिये जाने के कारण जल भराव जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इस सम्बन्ध में ई.ओ. को निर्देशित किया गया स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान करा दें।
रोटरी क्लब चौराहा (तिकोनी बाग पुलिस चौकी) से त्रिमुहानीघाट जाने वाली रोड के पुनर्निमाण के सम्बन्ध में ई.ओ. द्वारा बताया गया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत रू. 55 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट प्राप्त होने पर कार्य करा दिया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर पर पैरवी कर बजट शीघ्र अवमुक्त कराने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान उद्यमी अशोक मातनहेलिया ने बहराइच-गोण्डा मार्ग पर बनने वाले फ्लाई ओवर की धीमी प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शासन को पत्र भेजने तथा रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट जाम की समस्या का समाधान कराये जाने का अनुरोध किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाय। डीएम ने प्रभारी पी.ओ. डूडा को निर्देश दिया कि कुष्ठ आश्रम में निवासित कुष्ठ रोगियों के लिए कलस्टर के रूप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवासों का निर्माण करा दिया जाय।
अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में निवेश मित्र पोर्टल पर आनलाइन प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की समीक्षा में पाया गया कि लोक निर्माण व भू-गर्भ जल विभाग के स्तर पर 10 आवेदन पत्र लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि 10 दिवस के अन्दर प्रकरणों का निस्तारण करा दिया जाय अन्यथा की स्थिति में यथास्थिति से शासन को अवगत करा दिया जायेगा। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि उद्यमियों एवं सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ राजेश शर्मा, एसडीएम सदर राकेश कुमार मार्या, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, ईओ प्रमिता सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषन अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, अमित कुमार मित्तल, विजय केडिया, सुनील केडिया व अन्य उद्यमी, व्यापारी व निर्यातक व सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know