जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया अवैध अतिक्रमण
जौनपुर। शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजने लगा। सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। बुलडोजर देखकर अतिक्रमणकारियों सकते में आ गए और अपना सामान हटाने लगे।
दुकानों के सामने लगी लोहे की रेलिंग, छत का तिरपाल, टीनशेड आदि को हटवा दिया गया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण न होने पाये। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों में खलबली मची रही। बताया गया कि अभियान कोतवाली चौराहे से लेकर ओलन्दगंज तक चलाया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री सिंह के अलावा अधिकारी अधिकारी पवन कुमार, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know