राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा ब्रज यात्रा के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति के लिए जन जागरण किया जा रहा है समस्त बृजवासियों को जगह-जगह संकल्प के माध्यम से भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के मूल गर्भ ग्रह पर अवैध कब्जे के विषय में गोष्ठी आयोजित कर जानकारी दी जा रही है एवं मूल गर्भ ग्रह को पाने के लिए किस प्रकार से अदालत, एवं अन्य माध्यमों से प्रयास किया जा रहे हैं वक्ता अपने माध्यम से बता रहे हैं लगभग 600 गांव में यह अभियान पूर्ण हो चुका है इसी के तहत आज यमुना पार स्थित ब्रज के प्राचीनतम गांव लोहवन मैं आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति संकल्प महायज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी भक्तों ने, संकट मोचन हनुमान जी का स्मरण करते हुए सुंदरकांड का पाठ भी किया, कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका जिला अध्यक्ष महिला सभा, श्रीमती गुंजन शर्मा ने बालाजी मंदिर लोहवन पर ब्रज से पधारे सभी पदाधिकारीयो एवं मातृशक्ति का अभिनंदन किया 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह  विवाद के हिंदू पक्षकार, न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि इस चराचर विश्व के स्वामी एवं प्राण वायु भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के जन्म स्थान पर मुगलों द्वारा अवैध कब्जा वर्तमान में मौजूद है जो धर्म विरुद्ध तो है ही साथ में मुगल आक्रांताओं की गुलामी का प्रतीक भी है भगवान कृष्ण ने जब गिरिराज पर्वत धारण किया उनकी मदद की इसी प्रकार संपूर्ण सनातनियों को अपने-अपने सार्थक प्रयास से इन आक्रमणकारी शक्तियों से निपटना होगा क्योंकि आज भी मुगलों के वंशज मौजूद है जो अदालत के माध्यम से विघ्न पैदा कर रहे हैं हमने उन्हें न्याय प्रक्रिया के तहत अदालत में तत्वों के आधार पर चुनौती दी है निश्चित ही न्यायालय सनातनियों का मान रखते हुए उचित फैसला करेगा और भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण होने का मार्ग प्रशस्त होगा 
महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती गुंजन शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के प्रति आदर भाव संपूर्ण विश्व के सनातनियों में है बस हमें आत्मा को जागना होगा जिस दिन हम जन जागरण के माध्यम से सफल हो संपूर्ण जनमानस को संकल्प वान बनाए उस दिन भगवान श्री कृष्ण अपने मूल व गर्व है मैं विराजमान हो जाएंगे, और संपूर्ण भारतवर्ष स्वत ही हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा, के एम उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, गोविंद बल्लभ शर्मा, यतीश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मोहनदास बाबा, डा जमुना देवी शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, महामंत्री राहुल गौतम, प्रदेश मंत्री विनीत शर्मा, डॉ उमा शर्मा, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने