मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने आज सनातनी हिंदू फल सब्जी विक्रेताओं को उनकी पहचान करने हेतु निशुल्क नेम प्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि सावन भादो मास एक पवित्र महीना है जिसमें शिव शंकर के व्रत एवं जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, महोत्सव पढ़ते हैं माता बहने एवं बृजवासी सात्विक भाव से व्रत रहते हैं व्रत की शुद्धता बनी रहे इसके तहत हमने फल सब्जी विक्रेताओं को नेम प्लेट वितरण का अभियान चलाया है इस लोकतांत्रिक देश में जो स्वेच्छा से चाहे वह अपने रेडी ठेले पर नेम प्लेट लगा सकता है किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं है
महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव जय राम शर्मा, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, पंडित राजेश शास्त्री ने अपने-अपने संबोधनों में कहा कि हम लोकतांत्रिक भारतवर्ष के नागरिक हैं, संविधान में हमें, शुद्धता परक , खाद्यान्न का मौलिक अधिकार दिया है इसके तहत हमें शुद्ध फल सब्जी उचित धन देकर प्राप्त करने का अधिकार है कोई भी व्यक्ति शुद्धता को नष्ट करेगा वह भारतीय संविधान के तहत दंड का भागीदार होगा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर सचिव हरिओम वर्मा, कन्हैया कुमार, गुंजन शर्मा, बाबा हरिदास , ठाकुर सूरजमल, गंभीर बघेल, महेश चौधरी, दाऊ दयाल बाबा, संदीप उपाध्याय, अश्विनी शर्मा, कैलाश शर्मा, विजय ठाकुर, आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know