छाता,,, बिजली विभाग मस्त जनता परेशान
छाता तहसील में बिजली का संकट गहराया हुआ है छाता तहसील की जनता इतनी परेशान है की कुछ कहा नहीं जा रहा है गांव तो छोड़िए शहर भी इतना परेशान है की छाता कस्बे में आए दिन कहीं पर लाइन फॉल्ट होती है कहीं पर खंबा टूट जाते हैं कहीं पर तार टूट जाते हैं शिकायत करते हैं तब भी बिजली विभाग सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए छाता अध्यक्ष प्रतिनिधि फाल्गुन सिंह और कान्हा भैया ने छाता कस्बे की महिला पुरुष और बच्चों को लेकर छाता बिजली घर पर घेराव किया बिजली घर पर जाकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही बिजली विभाग को चेतावनी दी की छाता के बिजली विभाग को जल्द से जल्द दुरुस्त कर जनता की परेशानी को खत्म किया जाए वरना आज का घेराव बहुत बड़ा आंदोलन का रूप ले लेगा चेयरमैन प्रतिनिधि कान्हा भैया ने कहा कि मुझ पर छाता कस्बे की संपूर्ण जिम्मेदारी है और मैं इस जिम्मेदारी को संपूर्ण तरीके से निभाऊंगा चाहे मुझे किसी भी प्रशासन के खिलाफ जाना पड़े मैं जनता को संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास करूंगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know