मथुरा।छाता,आज दिनांक तेरह जुलाई 2024 को बुजुर्गों के लिए कार्य करने वाली संस्था हेल्पेज इण्डिया द्वारा सुगम्या परियोजना के अंतर्गत ग्राम नरी में पहुंच कर चलने फिरने के उपकरण प्रदान किए । मथुरा जिले में बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था द्वारा चलने फिरने में असमर्थ लोगों को सहायक उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम में निदेशक प्रेम पोद्दार एवं राज्य कार्यक्रम प्रभारी धीरज सिंह ने बुजुर्गों को व्हीलचेयर,वॉकर ,छड़ी इत्यादि उपकरण वितरित किए और उनका कुछ कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान गांव में संस्था द्वारा वितरण किए गए उपकरणों के बारे में उपकरण मिलने वाले बुजुर्गों के द्वारा बताया गया कि यह संस्था बुजुर्गों की सेवा बहुत ही अच्छे ढंग एवं निस्वार्थ भाव से कर रही है, इस संस्था की बेहतर तरक्की के लिए शुभकामना है।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय,
डॉ जयप्रकाश गोयल, प्रकाश प्रधान,विनोद शर्मा एवं हरेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।तूलिका घोष एवं दुर्गा पटेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know