राजकुमार गुप्ता 
 वृंदावन (मथुरा)। मथुरा से तीसरी बार सांसद बनी सिने स्टार हेमा मालिनी पहली बार वृंदावन के परिक्रमा मार्ग का जायजा लेने ऑटो में सवार होकर निकली। इस दौरान सांसद ने परिक्रमार्थियों से उनका हाल चाल जाना और परिक्रमा मार्ग की हालिया स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई।  सांसद ने निगम के अफसरों को जल्द ही हालात सुधारने के निर्देश दिए। 
मथुरा संसदीय सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाली सांसद हेमा मालिनी अपने इस कार्यकाल में अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। एक हफ्ते के जनपद दौरे पर आई सांसद लगातार बैठक कर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपडेट ले रही है। बिजली विभाग के अफसरों की कमान कसने के बाद उन्होंने नगर  निगम पर ध्यान केंद्रित किया। गर्मी के मौसम में प्राचीन केशीघाट का निरीक्षण करने चुपचाप ऑटो में सवार होकर पहुंच गई।  घाट के आसपास भारी गंदगी का आलम देखकर उन्होंने निगम के अधिकारियों का आड़े हाथों लिया। विशेष सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद ऑटो रिक्शा से वृंदावन परिक्रमा मार्ग की हालिया स्थिति जानने निकल पड़ी। रास्ते में यहां की परिक्रमा लगाते श्रद्धालुओं से उन्होंने बात की । सभी का राधे राधे करके अभिवादन किया। उनका और परिक्रमा मार्ग का हाल जाना। करीब सात किलोमीटर तक निरीक्षण करने के बाद सांसद रमणरेती से अपनी गाड़ी में सवार हो गई। सांसद का यह बदला रूप अधिकारियों और आम जनता के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कहते हुए नजर आए सांसद इस तरह कार्य करती रहीं तो जिले के अधिकारी सतर्क हो कर कार्य करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने