नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा का प्रयागराज दौरा

महाकुम्भ मेला की तैयारियों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

सर्किट हाउस में महाकुम्भ मेला के कार्यों की करेंगे समीक्षा

      लखनऊ : 05 जुलाई, 2024
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए०के० शर्मा शनिवार 06 जुलाई को जनपद प्रयागराज पहुंचकर महाकुम्भ मेला-2025 से संबंधित विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे और मेला क्षेत्र में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा 06 जुलाई को अपराह्न 02 बजे प्रयागराज के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद अपराह्न 04 बजे से सर्किट हाउस में ही महाकुम्भ मेला से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और संबंधित विभागों को मेला की तैयारियों के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए जरूरी निर्देश भी देंगे। इस बैठक में मंत्री श्री शर्मा संबंधित विभागों के अधिकारियों से महाकुम्भ मेला-2025 को भव्य एवं दिव्य आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों, श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा तथा विकास कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद, नगर विकास मंत्री श्री शर्मा शाम 05 बजे प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचकर वहां पर कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा मेला क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने