जौनपुर। आप कार्यकर्ताओं का केजरीवाल को लेकर प्रदर्शन
जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोंधित ज्ञान सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना व जिला प्रभारी कैलाश पटेल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में संचालन जिला महासचिव विनोद प्रजापति द्वारा किया गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि इस प्रकरण में न्याय हो और केजरीवाल की गिरफ्तारी को तुरंत खारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाये और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ईलाज की मुक्कमल व्यवस्था दी जाए। साथ ही आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग बंद हों। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में जुटी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए उनको को जेल के अंदर भी प्रताड़ित कर रही हैं। उनको शुगर हैं, और सही ईलाज नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि उनका शुगर लेवल कई बार 50 तक चला जा रहा है जो कि जानलेवा है। अमरनाथ यादव, मनीष प्रजापति, अजीत यादव, जियालाल यादव, अखिलेश यादव, राजेंद्र गौतम, यूथ विंग जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, कमलेश गिरी, संजय पाल, सुभाष मौर्य, लाल मणि गौतम, रामकुमार बिंद, बसंत लाल गौतम, साजिद कुरैशी, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know