पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को डीएम एवं एसपी ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक अभ्यार्थियों के मोबाइल इत्यादि रखने की केंद्र से पर्याप्त दूरी पर व्यवस्था , दिशा सूचक बोर्ड , सीसीटीवी कैमरा , पेयजल व्यवस्था सहित समस्त तैयारिया तैयारी कर ले पूर्ण - डीएम
अगस्त माह में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन ,सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज,एमडीके बालिका इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम आदि का जायजा लिया गया।
इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक जिन कक्षाओं में परीक्षा कराई जानी है सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ले तथा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि रखने के लिए केंद्र से पर्याप्त दूरी पर स्थल बनाए जाने , अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार , डीआईओएस एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know