मिर्जापुर। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन की तरफ से राहत तथा बचाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राहत के लिए जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की 37 बाढ़ चौकियों के लिए डॉक्टरों की टीमें गठित की गई हैं। जो बाढ़ से पहले, बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद भी काम करेंगी। टीमें लोगों का उपचार करने के साथ दवा उपलब्ध कराने का काम भी करेंगी।

जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश प्रसाद ने बताया कि बाढ़ राहत संक्रामक रोग नियंत्रण कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
सीखड़, चुनार, जमालपुर, पड़री एवं विजयपुर में लगभग 307 ग्राम पंचायतों के 2770 परिवारों के प्रभावित होने की आशंका है। बाढ़ प्रभावित लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए क्लोरीन टेबलेट तथा कुओं के पानी को संक्रमित होने से बचाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यकता होगी। इसकी व्यवस्था कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मरीजों की चिकित्सा के लिए सभी बाढ़ चौकियों पर चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी जरूरी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबलेंस की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने