मथुरा।छाता,सांखी गांव के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर को दिव्य भव्य मंदिर बनने के उपलक्ष्य में बजरंग बली बाबा की असीम कृपा से प्रांत प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शुक्रवार पांच जून से बारह जून तक श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया।
भागवत की विशाल कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा पंडाल स्थल पर पहुंची, कलश यात्रा का गांव में जगह-जगह स्वागत किया गया, इस दौरान महिला एवं पुरूष भक्तजन भक्ति गानों को गाते हुए कलश यात्रा में परिक्रमा करते चले। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 तक किया जाएगा। भागवत कथा बचान व्यास राधा किशोरी श्री धाम वृंदावन द्वारा मंच से किया जायेगा।
इस दौरान पूरे भगवत कथा स्थल को सुंदर एवं भव्य तरीके से वाटर प्रूफ पांडा लगाकर सजाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know