जौनपुर। विधानसभा सत्र में विधायक ने उठाया आयुष्मान कार्ड का मुद्दा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विधानसभा सत्र की बैठक में मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड सदन में आवाज बुलंद करते हुए गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने में अनदेखी का आरोप लगाया।
विधायक पंकज पटेल ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पात्रगृहस्थी कार्ड धारकों के परिवार की संख्या यदि 6 से अधिक है तभी आयुष्मान योजना का कार्ड बन पाएगा। यदि उसके परिवार की संख्या 1से 5 तक है तो कार्ड नहीं बनेगा। ऐसे में 1से 5 सदस्यों वाले गरीब परिवारों की संख्या प्रदेश में अधिक है। जिन्हें योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। विधायक पंकज पटेल ने सदन के समक्ष अपने दूसरे प्रश्न में यह जानना चाहा कि यदि मान लिया जाए कि एक व्यक्ति के इलाज में लगभग तीन से चार लाख रुपए खर्च हो गए और चिकित्सकों ने कहा कि इलाज जारी रखने में अभी चार से पांच लाख रुपए और खर्च होंगे तो क्या यह धनराशि और बढ़ाने हेतु सरकार इस पर विचार करेगी। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know