हैदरगढ़ में नियमविरूद्ध संबद्ध है शिक्षक
हैदरगढ़: शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता अच्छी हो, परन्तु अधिकारियों की कार्यशैली के चलते अक्सर कुछ न कुछ नियम से हट के किया जाता रहा है।
ज्ञात हो पूर्व में कई बार उच्चाधिकारियों के निर्देश प्राप्त हुए है कि परिषदीय विद्यालयों में संबद्धीकरण पूरी तरह से समाप्त करके शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय भेजा जाय।
ज्ञात हो खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ सुनील कुमार गौड़ पर ऐसे आदेशों का कोई असर नही है, वह अपने ख़ास शिक्षकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार नियमविरूद्ध जाकर भी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से अलग संबद्धीकरण किया करते है, जो आज भी जारी है।
बात करते है विकास खंड हैदरगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबीसी की।
यहाँ एक शिक्षिका और अनुचर की मूल नियुक्ति है, इसके बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ सुनील कुमार गौड़ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबीसी में नियमविरूद्ध प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्रीकृष्ण कुमार मिश्र को संबद्ध किया किए हुए है।
प्राथमिक विद्यालय पूरे सहगौरा के शिक्षक श्रीकृष्ण मिश्र लगभग पिछले वर्ष से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबीसी में संबद्ध है।
बात अगर शिक्षण की गुणवत्ता के लिए संबद्धीकरण की जाय तो इसी न्याय पंचायत चौबीसी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगा सिंह पिचूरी भी एकल विद्यालय है, जहां एक पुरुष शिक्षक करुणा शंकर अकेले ही विद्यालय चला रहा है, इतना ही इसी विद्यालय में मूल रूप में नियुक्त अनुचर श्रीप्रकाश पांडेय को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ से संबद्ध करके विद्यालय को पूर्णतः एकल कर दिया गया है।
पूर्व में भी प्राथमिक विद्यालय भियामाऊ में इंचार्ज के अवकाश पर जाने के बाद सहायक अध्यापिका को राहत प्रदान करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय रनापुर से शिक्षामित्र को प्राथमिक विद्यालय भियामाऊ में संबद्ध किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know