मथुरा।मथुरा के सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उप सचिव के पद पर हुआ है ।मथुरा में यादव ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में करीब आठ माह अपनी सेवायें दीं। यादव 2023 बैच के पीईएस अधिकारी हैं । यादव ने बताया के माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में उपसचिव पद पर कार्यभार ग्रहण के उपरांत उनकी प्राथमिकता में आगामी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का सफल संचालन एवं शासन की मंशा अनुसार कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी यादव ने कहा कि मथुरा जनपद का कार्यकाल यादगार कार्यकाल रहेगा। भविष्य में सेवा का पुनः अवसर मिला तो मथुरा अवश्य आऊंगा। यहां के नागरिक व विभागीय में कार्यरत लोग बहुत मिलनसार हैं। यादव ने बताया कि शासकीय सेवा में आने के उपरान्त मथुरा में यह उनका प्रथम कार्यकाल था।
शिक्षक विजयवीर सिंह ने कहा कि यादव का कम समय का कार्यकाल सदैव यादगार कार्यकाल रहेगा। यादव का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें देवेश यादव,विजयवीर सिंह ,दिलीप सिंह ,राकेश चौधरी शशांक शर्मा रामेश्वर शर्मा ,अंकुर एवं अन्य अधिकारी,शिक्षक,कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know