मथुरा। रविवार शाम को महानगर मथुरा के कृष्ण विहार कॉलोनी के समीप करीब दो साल पूर्व बनी ओवर हेड टैंक ( पानी की टंकी ) भरवाराकर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर सूचना मिलते ही जिला अधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मथुरा और एसएसपी मथुरा दल बल के साथ के मौके पर पहुंचे । साथ ही सिविल डिफेंस मथुरा भी बचाव और राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई। बचाव और राहत कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है सेना के साथ में जुटे सिविल डिफेंस मथुरा के जवान और NDRF की टीम , अग्निशमन दल की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है जिला अधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मथुरा और नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के 40 जवान और नागरिक सुरक्षा मथुरा की QRT टीम के साथ ,NDRF के टीम भी मलबा हटाने में जुटी है। बही NDRF और सिविल डिफेंस मथुरा की टीम ने घायलों को निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के पोस्ट वार्डन अशोक यादव ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही अभी सिविल डिफेंस और NDRF की टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है बही मौके पर NDRF के सीनियर अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं मौके पर नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह और सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह, चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल, सिनियर स्टाफ ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, पोस्ट वार्डन अशोक यादव, सेक्टर वार्डन राम सैनी, नरेश अग्रवाल, शुभम कुमार, राजेश कुमार शिवहरे, सेलेश ,राहुल, यतेन्द्र, राकेश चौधरी, प्रमोद,सुनना, शालू अग्रवाल, विक्रम, सचिन, आदि राहत और बचाव कार्य में सेना और NDRF की टीम के साथ मलबे को हटाने में सहयोग कर रहे हैं।
बचाव कार्य करने के लिए उतरे सेना और सिविल डिफेंस मथुरा के जवान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know