उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत इटईमैदा में स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड उतरौला एवं उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान रज्जनपुर गोण्डा के द्वारा ग्राम त्रिगुनायतपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिला गन्नाअधिकारी संजय प्रसाद ने की।जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि कृषकों को प्रति एकड़ गन्ने की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए किसान भाई शरद कालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नति शील गन्ना प्रजातियों का अधिक पैदावार देने वाली गन्ने की बुवाई दो आंख के टुकड़े गन्ना बीज उपचार भूमि उपचार कर गहरी जुताई करके ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें। बाढ़ से बचाव हेतु शरद कालीन गन्ना बुवाई में अतिरिक्त लाभ के लिए सह फसल खेती पर विशेष जोर दिया गया। जिसमे उतरौला जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक  नरेंद्र सिंह ने फार्म मशी नरी बैंक में उपलब्ध कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार रुप से बताया।  उतरौला के गन्ना समिति सचिव अभिनाश सिंह ने रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने तथा घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग पर जोर दिया। महाप्रबंधक डॉक्टर आर पी शाही ने गन्ना  किसानों को बताया कि जल भराव के प्रभाव को कम करने हेतु प्रति हेक्टेयर 25% नाइ ट्रोजन 30 किलो ग्राम पोटे शियम क्लोराइड 25 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग पानी हटने के बाद लाइनों मे प्रयोग किया जाने से लाभ दायक होगा, शरद कालीन में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र फल में गन्ने की खेती कृषकों के लिए लाभकारी होगी।दिनांक 20 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक होगा। सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्यक्रम जिसमें कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वे अपना गन्ना सर्वे जोत भूमि मोबाइल नम्बर आधार नम्बर बैंक खाता संख्या और ट्रांसफर एंट्री आदि की जांच कर सुधार करालें ताकि पेराई सत्र के दौरान कृषकों को गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कृषक गोष्ठी मे मौजूद स्वामी नाथ वर्मा, विश्राम वर्मा, मन बोध, कमला कांत पाठक, राम किशुन, दिनेश कुमार, गया प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

             हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            असगर अली की रिपोर्ट
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने