जलालपुर। अम्बेडकर नगर। आगामी सावन महीने में निकलने वाली कावड़ यात्रा के सकुशल संचालन हेतु थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी बातें व समस्याएं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रख उसके निराकरण की मांग की।बैठक में कावड़ यात्रा के मार्ग में लटकते हुए तारों को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई चाक चौबंद रखने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त कावड़ यात्रा मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने, जल छिड़काव करने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने की मांग पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा रखी गई सभी मांगों पर विचार कर समस्याओं के निराकरण की बात कही है। इस बैठक में बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह,कोतवाल संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, अरुण कुमार सिंह, प्रधान शैलेन्द्र यादव, कृष्ण गोपाल गुप्ता, आनंद जायसवाल,सोनू गौड़, बेचन पांडे,मानिकचंद सोनी,संदीप अग्रहरि,आदित्य गोयल, सप्रिय गोयल,आनंद मिश्र,दीपक गोयल,मोहन जायसवाल,सुशील जायसवाल,आशीष सोनी,अजीत निषाद,राजकुमार सोनी,सतीश साहू,अमित गुप्त,साधु यादव,रामवृक्ष भार्गव, सर्वेश जायसवाल,हरिओम सोनी,संजय सोनकर,रोहित सोनकर,मनोज सोनकर,संतोष गुप्त आदि मौजूद रहे। श्री शीतला माता मठिया मंदिर का मुद्दा बैठक के दौरान छाया रहा । जिसको लेकर दो पक्षों में काफी गरमा गरम बहस हुई लोगों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई ,संस्था के द्वारा मंदिर का लेखा जोखा समेत तमाम समस्या रखी।कमेटी अध्यक्ष गोलू जायसवाल द्वारा इसकी जानकारी देने के लिए समय मांगा गया । जिस पर 11 अगस्त 2024 को 4:00 बजे शाम को पुनः बैठक होने की बात हुई जिस पर सिर्फ मंदिर के बाबत बात होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने