छाता- कस्बे के नामजद लोगों ने युवक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।छाता के सराय शाही के रहने वाले मनोज के ऊपर कुछ नामजद लोगों ने पुरानी विवाद की रंजिश को लेकर हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से मनोज घायल हो गया।घायल ने छाता थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है तथा मेडिकल जांच भी कराई गई है इसके संबंध में पीड़ित मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष समुदाय के चार लोग अरबाज,सरताज,अरताज और उनकी मां ने उनके ऊपर हमला कर दिया।कुछ दिन पहले इनसे विवाद हो गया था जिसके कारण इन्होंने आज हमला कर दिया जब वह घर पर खड़े थे जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है।
फोटो-चोट दिखाता घायल
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know