जौनपुर। हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर,बाइक सवार युवकों पर गिरा तार, दोनों की दर्दनाक मौत
सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र में बछुवार गांव के पास गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बारिश के दौरान बाइक सवार दो युवकों पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बछुआर गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज तिवारी और 23 वर्षीय श्याम सिंह यादव एक ही बाइक से सिगरामऊ स्थित डेयरी पर दूध देने के लिए जा रहे थे। उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। घर से करीब 300 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि अचानक 11 हजार का एचटी लाइन टूटकर दोनों पर गिर गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बंद कराई और दोनों को बदलापुर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा कि तार काफी दिनों से जर्जर था। विद्युत विभाग की लापरवाही से दोनों युवकों की जान चली गई। अवर अभियंता सिंगरामऊ अनिष यादव ने बताया कि बारिश के दौरान इंसुलेटर पर आकाशीय बिजली गिरने से तार कटा और यह घटना हुई। इस संबंध मे थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण घटना हुई हैं। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know