जौनपुर। युवक मोटरसाइकिल व आटो की टक्कर में घायल

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे सामने से आ रही तेज रफ्तार आटो से हुई आमने सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार उड़ीसा प्रांत के भुवनेश्वर निवासी विश्व राजन स्विंग (40) पुत्र नंद किशोर (हर घर जल योजना)में बतौर कर्मचारी के रूप में कार्य करते हैं।वह अपनी बाइक से जौनपुर की ओर किसी कार्य वश जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार आटो से हुई आमने सामने की टक्कर हो गई बाइक सवार दूर जा गिरी, वही सिर में गंभीर चोट लगने से विश्व राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलावस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि जानकारी हुई है उचित कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने