मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर एवम् पचपेड़वा का निरीक्षण किया। सीएचसी तुलसीपुर के निरीक्षण में  डा सौरभ सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डा सौम्या नायक चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सुरेश एलएचवी, श्रीमती तहसीन जिया वार्ड आया, श्री महेन्द्र प्रताप वार्ड ब्वाय, श्री श्याम बिहारी आजाद एलटी, श्रीमती सावित्री देवी कुक, सुश्री अजीजा फातिमा स्टाफ नर्स (संविदा) एवं श्री रमाकान्त चीफ फार्मासिस्ट  अनुपस्थित पाये गये,उक्त अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को अनुपस्थित दिवस का वेतन काटा जाता है।श्री अरूण प्रताप कनौजिया वार्ड ब्वाय, सुश्री शिवांशी मिश्रा स्टाफ नर्स, एवं श्री हेमन्त कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट ने उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाया गया था निरीक्षण के समय भौतिक सत्यापन हेतु बुलाया गया तो बताया गया कि वे लोग अपना-अपना कार्य कर रहे है। निरीक्षण के समय तक ओपीडी पंजीकरण कक्ष नहीं खुला था,चिकित्सालय परिसर में पानी भरा हुआ पाया गया परिसर से पानी हटवाने के लिए निर्देशित किया गया।
सीएचसी पचपेड़वा के निरीक्षण में डॉ सफीउल्ला आरबीएसके, सुश्री कंचन सोनी टेलीमेडिसिन कर्मी, श्री पवन कुमार चौधरी टेलीमेडिसिन कर्मी,श्री अर्जुन कुमार स्वीपर कम चौकीदार, डा शहंशाह आलम व डा कृष्ण कुमार यादव आर्थोपेडिक सर्जन, डा सगीता पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ, श्री अनूप कुमार पाण्डेय बीएचडब्ल्यू  अनुपस्थित पाये गये, उक्त अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों को अनुपस्थित दिवस का वेतन काटा जाता है।
श्री विजय कुमार डार्क रूम असिस्टेन्ट, श्री ओम प्रकाश एचवी प्यून, श्री अनिरूद्ध कुमार बीएचडब्ल्यू, श्री वैभव कुमार यादव स्टाफ नर्स पुरूष , डा सुल्ताना चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाया गया था , निरीक्षण के समय भौतिक सत्यापन हेतु बुलाया गया तो बताया गया कि वे लोग अपना-अपना कार्य कर रहे है।  साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी, नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जान के निर्देश दिये गये। परिसर में घास उगी थी जिसे कटवाने हेतु निर्देशित किया गयाचिकित्सालय परिसर में पानी भरा हुआ पाया गया , परिसर से पानी हटवाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ सुमंत सिंह चौहान, डॉ विजय कुमार उपस्थित रहे।


             हिन्दी संवाद न्यूज़ से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
               9452137917
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने