प्रतिदिन नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके

मुख्यालय स्तर पर दैनिक समीक्षा हेतु गठित टीम प्रतिदिन क्षेत्रीय अधिकारियों, अवर अभियन्ताओं एवं कृषकों से वार्ता कर नहरों के टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति का अनुश्रवण कराएँ
- श्री स्वतंत्र देव सिंह


  लखनऊ,  29 जुलाई 2024

जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई एवं जालसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रतिदिन नहरों के चलने एवं टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति पर नजर रखें ताकि कृषकों को नहरों/नलकूपों से उनकी आवश्यकता के अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन विभागीय परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति बढ़ा कर उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण करायें। इस अवसर पर उन्होंने विभाग में चलित परियोजनाओं के कार्यों की भौतिक प्रगति, आवंटन एवं वित्तीय प्रगति तथा अन्य समस्त विभागीय क्रियाकलापों की भी समीक्षा की।
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के मध्य एवं पूर्वी भागों में कम वर्षा के कारण धान की फसल हेतु नहरी जल की माँग बहुत अधिक हो गयी है। कृषकों को नदियों एवं जलाशयों में उपलब्ध जल से अधिकतम सींच किये जाने के दृष्टिगत टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु मुख्यालय स्तर पर दैनिक समीक्षा हेतु गठित टीम प्रतिदिन क्षेत्रीय अधिकारियों, अवर अभियन्ताओं एवं कृषकों से वार्ता कर नहरों के टेल तक पानी पहुँचने की स्थिति का अनुश्रवण कराएँ।
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश की समस्त नहरों के टेल तक आंतरिक रोस्टरिंग कर समय से पानी की पहुँच सुनिश्चित करायें। प्रदेश में खरीफ 1432 फसली में 10319 नहरों के टेलफीड किया जाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 8066 नहरों के टेल तक पानी पहुँचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकाशं जनपदों में 01 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक सामान्य से कम वर्षा होने के कारण नहरी जल की मांग बहुत बढ़ गयी है, नहरों की नियमित पैट्रोलिंग कर सतत् प्रयास द्वारा टेल के कृषकों को पानी उपलब्ध कराएँ।
इस अवसर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन श्री अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन श्री संदीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने