पन्ना/बिगत 10 जुलाई को सलेहा थाना अन्तर्गत एक किराना व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हुए चार लाख लूटकर आरोपी फरार हो गये थें। उक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा ने बताया कि आरोपीयों द्वारा थोक किराना व्यापारी अनिल तिवारी के मुनीम राकेश विश्वकर्मा जो क्षेत्र में किराना दुकानो से उधारी का पैसा लगभग चार लाख रूपेय लेकर देवेन्द्र नगर आ रहा था। उसी दौरान आरोपीयो द्वारा मुनीम की बैगरआर वाहन को रोककर सीसा में पत्थर मारकर तोड दिया था तथा उसकी चाभी निकालकर मारपीट करते हुए रूपयो से भरा बैग छीन लिया गया था। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित ने किराना व्यापारी के साथ पंहुचकर सलेहा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का अप.क्र. 196/24 धारा 309(6) बी एन एस कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 04 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूँछताछ पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपना अपना फैजान मोहम्मद पिता शेख मोहम्मद 19 वर्ष भटिया, विक्की उर्फ राज पठान पिता इंसाफ पठान उम्र 25 निवासी भटिया, साहिल उर्फ शैलू सिंह परिहार पिता सूरत सिंह उम्र 20 निवासी बसौरा गुनौर, संजू उर्फ सूर्यप्रताप पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी रीछुल थाना जसो जिला सतना बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें एक आरोपी की भूमिका नजर आ रही है जो अभी फरार है। पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से एक लाख 36 हजार नगद, 02 मोटर साइकिल 01 मोबाइल, बरामद किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी, सउनि शिवेन्द्र सिंह, आर. सतीश श्रीवास, दीपक सोनकिया, हरी गोविन्द सिंह आदि।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know