जौनपुर। सपा ने संविधान और आरक्षण को लेकर गांव गांव जागरूकता फैलाने का दिलाया संकल्प
जौनपुर। संविधान मान स्तंभ दिवस आगामी दिनों में अल्फस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर भव्य रूप से मनाने हेतु सपा की बैठक मंगलम लॉन मियांपुर में संपन्न हुई।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि संविधान, आरक्षण बचाने हेतु तथा जातीय जनगणना कराने के लिए पीडीए समाज के उत्थान के लिए महाराजा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डा.राममनोहर लोहिया के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से संविधान मान स्तंभ दिवस आगामी दिनों में भव्य रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने संविधान और आरक्षण को लेकर गांव गांव जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।
पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि पीडीए समाज में शिक्षा की अलख जगाने का काम महाराजा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने किया था तथा आरक्षण देने का काम छत्रपति शाहूजी महाराज ने आज ही के दिन किया था। बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की देश के सरकारी संस्थानों में, विद्यालयों में राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया जाए।
पूर्व सांसद और केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि आरक्षण लागू होने के बाद भी वर्तमान सरकार पिछड़े दलित आदिवासी समाज को सम्पूर्ण आरक्षण देने का काम नही कर रही। यही कारण है कि रिक्त पदों पर नियुक्तियां या नए रोजगार के अवसर प्रदान नहीं किए जा रहे हैं। पूर्व विधायक राजनारायण बिंद, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजबहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, श्याम बहादुर पाल, बरसातू राम सरोज एडवोकेट, सोचनराम विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know