बलरामपुर-एन डी आर एफ के प्रतिनिधि सदस्यों* ने आज दिनांक 24.07.2024 को *एम डी के बालिका इंटर कालेज बलरामपुर* में *प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत अभियान* के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया,तथा प्राकृतिक आपदा बाढ़ व भूकंप जैसे आपदा से निपटने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि *जरूरतमंद सामानों को एक जगह एकत्रित कर रखना*।
*ऊंचे स्थानों काचयन कर रखना जहाँ बाढ़ का पानी ना पहुँच सके*।
*अपने क्षेत्र में बाढ़ के पानी को अधिक दिनों तक ना रूकने देने के लिए उनके बहाव का उचित प्रबंध करना*। जैसे प्रबंध करने चाहिए। इस तरह की आपदा से बचने हेतु कुछ उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि *नदियों पर बांध बनाकर और पेड़ लगाकर बाढ़ को रोका जा सकता है। बांध बाढ़ के पानी को पकड़ लेते हैं और या तो इसे नियंत्रित तरीके से बहने वाली नदी में छोड़ देते हैं या अन्य प्रयोजनों के लिए पानी का उपयोग करते हैं। पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और वन क्षेत्र भी बाढ़ के लिए अवरोधक का काम करते हैं*। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती साधना पाण्डेय ने एन डी आर एफ अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राओं से साझा करने हेतु आभार वक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं क्रमश नीलम भारती, गरिजेश कुमारी वर्मा,स्मिता पाठक, सुनीता गौतम,प्रगति श्रीवास्तव, अपर्णा उपमन्यु, पूर्णिमा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह,वंदना मिश्रा ,तबस्सुम आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know