मथुरा । रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर केशव धाम वृंदावन में सी.बी.एस.ई.के अंतर्गत टीचर इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया|जिसमें सी.बी.एस.ई.ट्रेनर के रूप में श्रीमान पुनीत वशिष्ठ प्रधानाचार्य जी.डी. गोयंका स्कूल आगरा तथा श्रीमती सोनू नायर डी.पी.एस. मथुरा रिफायनरी की प्राध्यापिका द्वारा प्रशिक्षण दिया गया| दीप प्रज्वलन से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमा पानू व्यवस्थापिका श्रीमती वर्तिका गोयल जी,श्रीमान अखिल अग्रवाल जी,श्रीमान अमरनाथ गोस्वामी और आर.डी. शर्मा जी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।श्री पुनीत वशिष्ठ जी ने और श्रीमती सोनू नायर जी द्वारा छात्राओं को एन.ई.पी.2020 के माध्यम से शिक्षण को व्यावहारिक एवं रोचक कैसे बनाएं ,बच्चों का बहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास मे शिक्षक की भूमिका क्या होनी चाहिए| कक्षा का माहौल कैसे अच्छा रखें |विद्यालय का माहौल कैसे अच्छा रखें कैसे हम एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्राओं का अच्छा भविष्य निर्माण कर सके |इसके साथ ही एन. ई. एफ 2020 तथा एन. ई. एफ के बारे में विस्तार से हमें समझाया गया | आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई| कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती वर्तिका गोयल जी द्वारा सी.बी.एस.ई.से आए ट्रेनर्स का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन हुआ|
रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में किया गया सीबीएसई टीचर इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know