मथुरा । एनएच 19 सर्विस रोड छटीकरा पर लंबे समय से वर्षा का पानी भर जाने की समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीण और राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत पर नगर निगम व जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सामाजिक कार्य कर्ता पंडित धीरज पचौरी का कहना है कि जिला प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी समस्या समाधान की कई बार मांग की जा चुकी है । मगर कोई सुनवाई नहीं की गई। सड़क किनारे बने नाले की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण हल्की सी बरसात होने पर सड़क पर भारी पानी भर जाता है । जिससे लोग निकल भी नहीं पाते। सड़क पर गड्डे होने के कारण तमाम वाहन चालक तो गिरकर चोटिल हो जाते हैं। रविवार को रोड पर भारी पानी तेरने के कारण सर्विस रोड पर वाहन जाम की भी समस्या हो गई। ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई सोकेंद्र,मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव के वाहनों के जाम को खुलवाने में पसीने छूट गए। पंडित धीरज पचौरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से जल भराव की समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग की है। समाधान नहीं होने पर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी है ।
छटीकरा सर्विस रोड पर जल भराव की समस्या से ग्रामीण परेशान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know