एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नमन ने गोल्ड मेडल समेत 5 पदक जीते

लखनऊ, 24 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-12 के प्रतिभाशाली छात्र नमन बाजपेयी ने जोनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल समेत कुल 5 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इस होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क 

अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नमन ने 1500 मी दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर 800 मी दौड़, 4 गुणा 100 मी रिले एवं 4 गुणा 400 मी रिले में सिल्वर मेडल एवं ट्रिपल जम्प में ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने 5 मेडल जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। 

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने