जौनपुर। वृक्षारोपण जनअभियान के तहत जनपद में लगाए गए 53 लाख पौधे
जौनपुर। जनपद में वृक्षारोपण जनअभियान के तहत वृहद स्तर पर विभिन्न विभागो के द्वारा कुल करीब लगभग 53 लाख पौधे लगाये गये। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव व विधायक शाहंगज रमेश सिंह ने परिवहन आयुक्त उ0प्र0ध्नोडल अधिकारी पौधरोपड़ कार्यक्रम चन्द्र भूषण, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में विकासखण्ड शाहगंज के ग्राम नौली (गुजरताल) में विधि विधान से पूजा करने के उपरान्त पौध रोपण किया गया।
इस दौरान गुजरताल मे कुल 12 हजार पौधे लगाये गये। राज्यमंत्री के द्वारा पीपल, विधायक के द्वारा बरगद, परिवहन आयुक्त के द्वारा अशोक, जिलाधिकारी के द्वारा बेल, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आंवले का पौधरोपण किया गया। राज्यमंत्री द्वारा स्वतत्रता सेनानी कुन्ज बिहारी के पौत्र को बुके और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ग्राम सभा के 05 लोगो को चन्दन का पौधा प्रदान किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली भी निकाली गयी। रैली को राज्यमंत्री के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चो के द्वारा ’’पेड़ लगाओ, जीवन पाओ’’ पेड़ लगाओ वृक्ष बचाओ का नारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 01 पौधा लगाकर इस पुनित कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पेड़ एक ऐसी धरोहर है जिसे हम अपने माता पिता के नाम पर लगाकर आसानी से इस धरोहर से जुड़े रह सकते हैं। पौधो को अपने धरोहर के रूप में संरक्षित करना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढियों को कुछ दे सके। उन्होंने कहा कि पुनः उसी परम्परा को जीवित करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि गुजरताल में मछलीपालन की व्यवस्था की जाएगी। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, डीएफओ प्रवीण खरे, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know