औरैया // लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से जुआ से मुड़ेना रामदत्त और मल्लाहन की मड़ैया गांव को जाने वाली मुख्य सड़क की पुलिया टूटी पड़ी है इससे लगभग चार हजार की आबादी परेशान हो उठी है गांव में एंबुलेंस और स्कूली वाहन पहुंचने का रास्ता भी बंद हो चुका है पुलिया बनाने की मांग पर सुनवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है, फफूंद क्षेत्र के गांव जुआ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे से मुड़ेना रामदत्त और मल्लाहन की मड़ैया की चार हजार की आबादी के आने जाने के लिए मुख्य मार्ग बना हुआ है। फफूंद, औरैया, बाबरपुर, अछल्दा आने जाने के लिए ग्रामीणों के लिए यही एक मुख्य मार्ग है, लगभग दो माह पहले लोक निर्माण विभाग ने गांव के अंदर एक सीसी सड़क का निर्माण कराया था इसकी मौरंग गिट्टी के लिए आने वाले डंपरों से सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, प्रधान पति यशपाल राजपूत, कांग्रेस के सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रखर पांडे, ग्रामीण शिव कुमार, शिशुपाल आदि ने बताया कि उसी समय इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग के जेई व अन्य अधिकारियों को देकर मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डंपर बराबर आते रहे इससे पूरी पुलिया ही टूट गई, ब गांव में न तो एंबुलेंस आ पाती है और न स्कूली वाहन
इससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को बाइक और साइकिल पर ले जाना मजबूरी है, प्रधान पति यशपाल राजपूत ने यह भी बताया की पुलिया निर्माण के लिए कई बार उन्होंने उन्होंने अधिशाषी अभियंता और अन्य उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराकर जल्द बनवाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी। लोगों को आज भी समस्या से जूझना पड़ रहा है,मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता से इस मामले में वार्ता की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know