बलरामपुर पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में हुई हत्या के घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया,शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह थाना को.गैसड़ी बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना को.गैसड़ी में पंजीकृत विभिन्न धाराओं वांछित अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि.ग्राम संग्रामपुर थाना को. गैसडी जनपद बलरामपुर से संबन्धित मृतक सलीम खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व. शाहजाद आलम उर्फ मंशू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर की हत्या की घटना में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि.ग्राम संग्रामपुर थाना को. गैसडी जनपद बलरामपुर को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी बलरामपुर से घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
वादिनी श्रीमती रोशनजहाँ पत्नी शाहजाद आलम उर्फ मंसू उम्र करीब 40 वर्ष निवासिनी ग्राम औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत वादिनी के लडके सलीम खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व. शाहजाद आलम उर्फ मंशू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी औरहवा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर को सोनपुर चौराहे पर सुभाष प्रजापति की दुकान के पास विपक्षी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लोहे की राड से सिर पर मारकर हत्या कर देने की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना को0 गैसड़ी पर मु0अ0सं0 100/2024 धारा 103(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम बनाम साहिद पुत्र सिकन्दर नि0ग्राम संग्रामपुर थाना को0 गैसडी जनपद बलरामपुर पंजीकृत कराया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता से साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर नि.ग्राम संग्रामपुर थाना को. गैसडी जनपद बलरामपुर को साथी मोड़ कस्बा गैसड़ी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल लोहे का राड भी बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त साहिद पुत्र सिकन्दर ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आवेश में आकर सलीम खान उर्फ सुल्तान के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know