छाता। कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर निकट कस्बा चौकी एनएच -19 से प्रात: चंडीगढ़ से बिहार की ओर जा रही अवैध शराब से भरे कैंटर को पकड़ा। इसमें 210 पेटियां लगभग 15 लाख की शराब तस्करी के लिए जा रही थी।
सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध शराब जा रही है, इसको देखते हुए कोतवाली पुलिस ने कैंटर की घेरा बंदी की तो देखा की कैंटर में मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स के अंदर छिपाकर शराब को ले जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने उस बॉक्स की चेकिंग में 210 अवैध इंपेरियल ब्लू शराब की पेटियां निकाली। जो की लगभग 1900 लीटर शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई, अवैध शराब से भरे कैंटर को चालक परिचालक सहित कोतवाली लाया गया। उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही कानूनी कार्यवाई की जा रही है। चालक रवि व धर्मेंद्र जो उज्जैन के निवासी हैं। इनमें से चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा लिख गया है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, कस्बा इंचार्ज सुधीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know