फोटो परिचय जन्माष्टमी आश्रम में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे

राजकुमार गुप्ता 
मथुरा ।  सामाजिक परिवर्तन में महिलाओ और बालिकाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यूपी पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित मिशन जागृति के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में स्कूली बच्चों समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को कानूनी बारीकियों से रूबरू कराया गया। छटीकरा मार्ग स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत करीब नौ महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से वृंदावन से शुरू किए गए मिशन जागृति अभियान के प्रथम चरण में निश्चित तौर पर एक बदलाव देखने को मिला है। महिलाएं जहां अपने कानूनी अधिकारों को समझने लगी है। वही उनके साथ होने वाले अपराधों में कमी भी आई है। अब दूसरे फेज में विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि एडीजी आगरा के निर्देशन में शुरू किया गया मिशन जागृति अभियान इस दिशा में बेहतर परिणाम दे रहा है। दूसरे फेज में हमारा उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को मिलने वाली कानूनी सहायता की आड़ में फर्जी मुकदमे दर्ज कराना और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना है। अब साइबर क्राइम की संख्या ज्यादा होती जा रही है। जिससे बालिकाओं को जरूर रूबरू कराया जाना चाहिए। यूनिसेफ के प्रतिनिधि गफ्फार आलम और जिला समन्वयक अनीता देवी ने भी विभिन्न ज्ञानपरक जानकारी प्रदान की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने