बबलू गर्ग! लोनी की खन्ना नगर पुलिस चौकी के पीछे 100 फुटा रोड़ के गहरे खुले नाले में एक बेसहारा गौमाता का अचानक पैर फिसल गया। और वह नाले में जा गिरी। किसी राहगीर की नज़र पड़ी तो उसने सूचना पास ही में खन्ना नगर पुलिस चौकी प्रभारी यश चौधरी को दी। वे अपने साथ हैड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार व हैड कांस्टेबल गोपेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और सूचना गौसेवक रवि धामा को दी गयी। रवि धामा ने नगरपालिका में दिव्यांशु को जेसीबी के लिए कहा। उन्होंने तुरंत जेसीबी भेजी। वँहा पर मौके पर काफ़ी भीड़ जमा हो गयी। काफी मशक्कत के बाद रौफ, इमितियाज़, और वहाँ उपस्थित सभी की मदद से रस्सियों से बांधकर जेसीबी के द्वारा गौमाता को नाले से बाहर निकाला गया। रमेश पाल, मेहन्दी हसन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रात 11 बजे खन्ना नगर में गहरे नाले में गिरी गौमाता को सकुशल बाहर निकाला
हिंदी संवाद न्यूज़
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know