राजकुमार गुप्ता
मथुरा।आज जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा द्वारा बाल विकास परियोजना नौहझील की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक विकास खंड सभागार में ली गई। बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। विशेष रूप से पोषण ट्रैकर ऐप पर पोषाहार लाभार्थियों के मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन, पीएफएमएस पोर्टल पर कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आधार एवं मोबाइल नंबर वेरिफ़िकेशन की विशेष रूप से समीक्षा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह हमेशा माह के प्रथम सप्ताह में ही बच्चों का वजन और ऊँचाई लेकर पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड करें, सैम बच्चों को वी.एच.एस.एन.डी. सत्र पर ले जाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य चेकअप कराएं, प्रत्येक सप्ताह आर्थिक कुपोषित और गर्भवती महिलाओं के घर कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं के घर गृह भ्रमण करें। प्रतिदिन केंद्र खोलें और केन्द्र पर सभी सामुदायिक गतिविधियों की उचित ढंग से आयोजन करते हुए उनकी पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग समय से करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी कार्यकत्रियों को सचेत किया गया है कि आपके प्रत्येक कार्य की निगरानी ऐप के माध्यम से जिले पर हो रही है, यदि आपके द्वारा ऐप पर सारे कार्यों की फीडींग नहीं की जाती है तो यह मान लिया जाएगा कि आपके द्वारा अपने पद के कार्य नहीं किए जा रहे हैं और आपके मानदेय की हक़दार नहीं होंग।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी काम जुलाई माह के अवशेष हैं उन्हें 31 जुलाई 2024 तक अवश्य पूरा कर ले अन्यथा आगामी माह से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया कि यहाँ की कुछ कार्यकत्री मीटिंग के लिए बुलाने पर आती ही नहीं है और न ही कोई काम समय से करती है। लगातार निर्देश देने के बावजूद भी उनके द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक सप्ताह का मानदेय काटने का निर्देश दिया। *(सूची संलग्न है)* इसी प्रकार लाभार्थियों के मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन में प्रगति की समीक्षा में यह पाया गया कि अभी तक 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसी हैं जिन्होंने वेरीफिकेशन का काम प्रारंभ ही नहीं किया है, जबकि विगत 5 माह से इसके लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं ।इस पर अत्याधिक अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने इन सभी 11 कार्यकत्रियों का जुलाई माह का मानदेय काटने का निर्देश दिया। *(जिनकी सूची संलग्न है)* तथा सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि उनके केंद्र पर जितने भी लाभार्थियों का मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन शेष रह गया है उसे प्रत्येक दशा में 31 जुलाई तक पूरा कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं को बताए गए सभी कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि यदि वह अपना काम समय से पूरा करेगी तो उन्हें पीएलआई के रूप में अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी तथा विभाग की छवि भी बेहतर होगी। क्या बैठक में उपस्थित सुपरवाईजर सरोज सोनी को अवशेष 7 आंगनवाड़ी केन्द्रों लैटिट्यूड एवं लोंगीट्यूड सोमवार तक फीडींग करने के निर्देश दिए गए तथा अवशेष आंगनवाड़ी 88 केंद्र जिनके , एलजीडी कोड पोषण ट्रैकर पर उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।बैठक में दोनों सुपरवाइज़र और सीडीपीओ अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने