औरैया // शहर स्थित 50 शैया जिला अस्पताल में जल्द तीन ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) की तैनाती होगी शासन को भेजी गई डिमांड के तहत सीएमओ स्तर से पहल करते हुए कुल 11 डॉक्टर जुटाने की कवायद शुरू की गई है इसके लिए डॉक्टरों की सूची जारी कर दी गई है, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ईएमओ का अभाव होने से ओपीडी संभालने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों को इमरजेंसी की कमान संभालनी पड़ती है ऐसे में ओपीडी में आने वाले बहुतायत में मरीजों को सप्ताह में कुछ दिन ही संंबंधित डॉक्टर मिल पाते हैं अभी तक किसी तरह से चलाई जा रही यह व्यवस्था अब बेहतर होने को हैं समस्या को लेकर सीएमओ स्तर से लगातार शासन को पत्राचार किया जा रहा था, वहीं जनपद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग भी की जा रही थी, इस कड़ी में 50 शैया जिला अस्पताल को तीन ईएमओ का मिलना बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है वहीं कुल 11 डॉक्टरों की उपलब्धता से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगी जारी सूची के तहत आठ डॉक्टर सीएमओ को मिले हैं जिन्हें अस्पतालों से लेकर सीएचसी व पीएचसी व अन्य जगह पर तैनाती दी जाएगी ट्राॅमा सेंटर में भी रिक्त पदों के तौर पर प्रयोग में लाया जा सका है, फिलहाल महकमे की ओर से इन डॉक्टरों के पद ग्रहण करने का इंतजार किया जा रहा है जुलाई में यह कवायद पूरी हो जाने की संभावना है सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 50 शैया जिला अस्पताल में तीन ईएमओ की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, वहीं जिले को कुल 11 विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने जा रहे हैं इससे स्वास्थ्य सेवाओं को काफी कुछ बेहतर किया जा सकेगा।
औरैया :- जिला अस्पताल में तीन ईएमओ सहित 11 डॉक्टरों की जल्द होगी तैनाती।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know