मथुरा| अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा के आदेश के अनुसार महावन के ग्राम नगला में रविवार को ऑपरेशन जागृति फेस - 2 के तहत चौपाल लगाकर इलाका पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों एवम हेल्प नंबरों के बारे में जानकारी दी| क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के निर्देशन एवम महिला बीट अधिकारी रंजना सचान के नेतृत्व में दो महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा चौधरी एवम निशिका एवम संजीव उपनिरीक्षक ने महिला उत्पीड़न एवम रोकथाम की जानकारी दी| बताते चलें कि पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है ।
महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों तथा मिशन शक्ति कक्ष में चौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर्स व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरूपयोग व झूठे मुकदमे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया ।लव रिलेशन के प्रति परिवारों, किशोर व किशोरियों को सचेत किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know