जी0पी0एस0 युक्त वाहनों सेे उचित दर विक्रेता की दुकानों तक
पहुंच रहा खाद्यान्न


लखनऊ: 23 जुलाई, 2024


 
      प्रदेश में स्थित भारतीय खाद्य निगम के डिपो से उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न की पहुंच हेतु जी0पी0एस0 युक्त वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्य के लिए भारतीय खाद्य निगम के डिपो की जियोफैन्सिंग, डिपो से उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न प्रेषण के मार्ग की रूट मैपिंग व उचित दर विक्रेता की दुकानों (रिसीवर) की जियोफैन्सिंग की गयी है। जी0पी0एस0 युक्त वाहनों द्वारा खाद्यान्न का भारतीय खाद्य निगम के डिपो से उठान व उचित दर विक्रेता की दुकानों तक पहुंच की निगरानी का कार्य प्रदेश मुख्यालय, मण्डल व जिलास्तर से किया जा रहा है।
      खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में खाद्यान्न के उठान कार्यों में लगे लगभग 4300 वाहनों में जी0पी0एस0 डिवाइस इन्स्टॉल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने