राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। मथुरा मांट ग्राम ढकू के किसान के बेटे लक्ष्मी नारायण ने NDA की परीक्षा पास कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर भारतीय सेना मैं उच्च पद (लेफ्टिनेंट ) प्राप्त किया किया है परिवार में खुशी का माहौल है


। मथुरा मांट ग्राम ढकू के किसान के बेटे लक्ष्मी नारायण ने NDA की परीक्षा पास कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर भारतीय सेना मैं उच्च पद (लेफ्टिनेंट ) प्राप्त किया किया है परिवार में खुशी का माहौल है

Contents
माता पिता से बातचीत


 




माता पिता से बातचीत
बातचीत के दौरान माता राजकुमारी देवी ,पिता गजराज सिंह ने बताया कि हमें गर्व है कि हमारे बेटे लक्ष्मी नारायण ने भारतीय सेना में उच्च पद (लेफ्टिनेंट ) पर नियुक्त हुआ है और हमें बहुत खुशी है कि अब हमारा बेटा भारत माता की सेवा करेगा ।

नव नियुक्त लेफ्टिनेंट लक्ष्मी नारायण के ताऊजी रामहरी सिंह और भाई पुष्पेंद्र सिंह, बहिन दुर्गेश ने भी अपनी खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्मी नारायण पर बहुत गर्व है जो कि इस घर के लाल को भारतीय सेना में पद प्राप्त हुआ है और अपने देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ

भाई पुष्पेंद्र ने कहा कि 3वर्ष (NDA) National Defence academy में ट्रेनिंग की ,भारतीय सेना में 8जून के देहरादून में हुई परेड में हिस्सा लिया। और भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर चयन हुआ।

 बात चीत के दौरान परिवारी जनों ने बताया कि लक्ष्मी नारायण सुरु से ही पढ़ाई में लगन शील था उसने कक्षा 1से 6तक विद्या मंदिर विवावली ढकू से पढ़ाई की उसके बाद उर्मिला आदर्श विद्यालय ऊधर से कक्षा 7,8 तक पढ़ाई की,उसके बाद कक्षा 9 से 12वीं तक परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन मथुरा में शिक्षा प्राप्त की इसके बाद ग्रेजुएशन ( NDA) नेशनल डिफेंस अकादमी खडकवासला महाराष्ट्र से पढ़ाई (प्रशिक्षण)प्राप्त किया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने